सीकर: राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ कस्बे से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है. आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की कक्षा 4 में पढ़ने वाली 9 साल की प्राची कुमावत (Prachi Kumawat) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मंगलवार को स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान प्राची टिफिन खोल ही रही थी, कि अचानक वह बेंच से गिर गई और बेहोश हो गई. स्कूल के स्टाफ और शिक्षक तुरंत उसे उठाकर दांतारामगढ़ सीएचसी लेकर गए. वहां डॉक्टरों ने बताया कि उसे हार्ट अटैक के लक्षण दिखाई दे रहे थे.
डॉ आर. जांगिड़ और डॉ सोभाग सिंह ने मिलकर बच्ची को डेढ़ घंटे तक CPR और अन्य जीवनरक्षक उपचार दिए. इस दौरान दो बार उसे कार्डियक अटैक आया, लेकिन स्थिति कुछ देर के लिए स्थिर हो गई थी. इसके बाद बच्ची को सीकर के एसके अस्पताल रेफर किया गया. जैसे ही बच्ची को एंबुलेंस में शिफ्ट किया जा रहा था, तीसरा अटैक आया. इस बार प्राची को बचाया नहीं जा सका. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बच्ची की मौत के बाद पूरे गांव, स्कूल और परिवार में मातम का माहौल है.
नहीं बच सकी प्राची
प्राची के पिता भागचंद उज्जीवाल और उनके परिवार के लिए यह दुख कभी नहीं भर पाएगा. स्कूल के प्रधानाचार्य नंदकिशोर तिवाड़ी ने बताया कि बच्ची सुबह प्रार्थना सभा में भी शामिल हुई थी और दिनभर बिल्कुल सामान्य व्यवहार कर रही थी.
इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक कैसे?
विशेषज्ञों का मानना है कि बदलती जीवनशैली, खानपान, स्ट्रेस और स्वास्थ्य जांच की कमी के चलते अब दिल की बीमारियां बच्चों तक पहुंच रही हैं. यह घटना इस बात की चेतावनी है कि अब बच्चों के स्वास्थ्य को भी उतनी ही गंभीरता से लेने की जरूरत है जितनी बड़ों के.













QuickLY