उद्धव ठाकरे का विवादित बयान, कहा- देश में मुस्लिमों की संख्या बुलेट ट्रेन की तरह बढ़ रही है, रोकने की है जरूरत
उद्धव ठाकरे का कहना है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर हर दिन मुस्लिमों की जनसंख्या बढ़ रही है जो कि चिंता का विषय है. मुखपत्र सामना के जरिए शिवसेना ने कहा है कि हिंदुस्तान में मुसलमानों की संख्या बुलेट ट्रेन की गति की तरह बढ़ रही है. इसे रोकने की जरूरत है. सामना के लेख में शिवसेना ने मुस्लिमों की बढ़ती आबादी पर रोक लगाने के उपाय भी बताए हैं.
मुंबई: देश में इन दिनों राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण को लेकर हिन्दू-मुस्लिम (Hindu- Muslim) के बीच विवाद चल ही रहा है. इस बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shivsena President Uddhav Thackeray) ने अपने मुखपत्र सामना (Saamana News Paper) के जारी एक विवादित बयान दिया है. उद्धव ठाकरे का कहना है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर हर दिन मुस्लिमों की जनसंख्या बढ़ रही है जो कि चिंता का विषय है. मुखपत्र सामना के जरिए शिवसेना ने कहा है कि हिंदुस्तान में मुसलमानों की संख्या बुलेट ट्रेन की गति की तरह बढ़ रही है. इसे रोकने की जरूरत है. सामना के लेख में शिवसेना ने मुस्लिमों की बढ़ती आबादी पर रोक लगाने के उपाय भी बताए हैं.
सामना के लेख में कहा गया है कि देश में मुसलमानों की बढ़ती आबादी रोकने का एकमात्र उपाय परिवार नियोजन है. ऐसे में 'समान नागिरक कानून' लाकर ही इस समस्या से निपटा जा सकता है. इस लेख में हिंदुओं को अधिक से अधिक बच्चा पैदा करने की बात कहीं गई है. लेख में शिवसेना का देश में बढ़ते मुस्लिमों की संख्या के बारे में यह भी कहा है कि ''समान नागरिक कानून लाकर 'हम पांच-हमारे बीस-पच्चीस' जैसी मनमानी को बंद किए बिना मुसलमानों की जनसंख्या पर लगाम नहीं लगेगी.'' शिवसेना ने वहीं आगे कहा कि मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या का जवाब हमें यदि देना है तो इसके लिए हिंदुओं को भी 'हम दो हमारे दो' का विचार त्याग करना होगा. और उनकी तरह ज्यादा बच्चा पैदा करना होगा. यह भी पढ़े: उद्धव ठाकरे ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- अयोध्या में राम मंदिर के लिए नहीं बल्कि सत्ता की सीढ़ी चढ़ने के लिए इकट्ठा की गई थीं ईंटें
शिवसेना की तरह से मुखपत्र सामना में यह भी कहा गया हैं कि मुसलमानों की तरह हमें भी ज्यादा से ज्यादा बच्चा पैदा करना होगा जिससे कि उनकी जनसंख्या हमसे ज्यादा न हो सके. देश विभाजन की त्रासदी को याद दिलाते हुए शिवसेना ने कहा कि बढ़ती मुस्लिम जनसंख्या के कारण ही एक बार भारत बंट चुका है और वही जनसंख्या बीच-बीच में अशांति और अस्थिरता फैलाती रहती है. इस लेख में पीएम मोदी को भी निशाना बयाना गया है. पीएम मोदी (PM Modi) पर शिवसेना सवाल उठाते हुए कहा है कि खुद को राष्ट्रवादी कहने वाली सत्ताधारी इसके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई करेगी या हमेशा की तरह हवा में तलवारबाजी करतें रहेंगे.