Suicide After Murder in Shiv Nadar University: ग्रेटर नोएडा के शिव नाडर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र ने साथी छात्रा की गोली मारकर की हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. छात्रा कानपुर की रहने वाली थी, जबकि छात्र अमरोहा का रहने वाला था. इस घटना से यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि "थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत शिव नादर यूनिवर्सिटी में बीए सोशलॉजी थर्ड ईयर मैं एक साथ पढ़ने वाले अनुज पुत्र लोकेश सिंह निवासी ग्राम सोनगढ़ माफी थाना मंडी धनौरा धनोरा जनपद अमरोहा और साथ ही पढ़ने वाली छात्रा दोनों ने डाइनिंग हॉल के सामने कुछ समय बात की और गले मिले. इसके बाद लड़के अनुज ने पिस्टल से लड़की को गोली मार दी, जिसे घायल अवस्था में यथार्थ अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया."
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) May 18, 2023
इसके बाद अनुज ने बॉयज हॉस्टल के रूम नंबर 328 में जाकर खुद को गोली मार ली. जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई. दोनों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है. अनुज और मृतक छात्रा पूर्व से एक दूसरे के अच्छे मित्र थे. जिनका कुछ समय से विवाद चल रहा था. मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है, घटना स्थल को येलो टेप से सुरक्षित किया गया है. अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.