Shinzo Abe Says Deeply Touched by PM Modi's Words: पीएम मोदी के ट्वीट पर शिंजो आबे का जवाब, कहा- आपके शब्दों ने मेरे दिल को छू लिया
शिंजो आबे और पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली/ टोक्यो: लंबे समय तक जापान के प्रधानमंत्री पद पर रहे शिंजो आबे (Shinzo Abe) ने खराब स्वास्थ्य की वजह से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शिंजो आबे पिछले पेट की बीमारी से परेशान चल रहे हैं. शिंजो आबे के स्वास्थ्य की जानकारी सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पीएम मोदी ने कहा कि प्रिय दोस्त शिंजो आबे के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर दुख हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट पर अब शिंजो आबे का जवाब आया है. शिंजो आबे ने अपने ट्वीट में लिखा, "आपके गर्मजोशी भरे शब्दों ने मेरे दिल को छू लिया. मैं आपको बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि ये साझेदारी आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी." यह भी पढ़ें | जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्वास्थ कारणों के चलते पद से दिया इस्तीफा.

शिंजो आबे का ट्वीट:

बता दें कि शिंजो आबे के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की थी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था, "मेरे दोस्त शिंजो आबे के खराब स्वास्थ्य के बारे में जानकर दुख हुआ. पिछले कुछ सालों में आपकी अगुवाई में भारत-जापान की साझेदारी काफी मजबूत हुई है. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं."