Share Market Today: ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 71,000 के पार, निफ्टी भी 21,300 के ऊपर
Bombay Stock Exchange | PTI

Stock Market Today: शेयर बाजार में शानदार तेजी का दौर जारी है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ खुला और सेंसेक्स-निफ्टी लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 400 अंक से ज्यादा चढ़कर 71,000 के पार निकल गया. सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निप्टी (Nifty) भी अपनी रफ्तार तेज बनाए हुए हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ है. शुक्रवार को निफ्टी-50 ने 87.30 अंक या 0.41 फीसदी उछलकर 21,270 के स्तर पर शुरुआत की और कुछ देर में ही 21,300 का स्तर पार कर लिया.

इससे पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार जबर्दस्त तेजी के साथ बंद हुआ था. 14 दिसंबर स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी आई बीएसई सेंसेक्स 929 अंक से अधिक उछलकर नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 929.60 अंक यानी 1.34 प्रतिशत उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 70,514.20 अंक पर बंद हुआ.

पचास शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गुरुवार को 256.35 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 21,182.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 21,210.90 अंक तक चला गया था.