Cold Wave Alert: कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, यूपी तक अभी और सताएगी ठंड! भीषण शीतलहर का अलर्ट

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. पहाड़ों से लेकर राजधानी दिल्ली सहित यूपी, एमपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत में सर्द हवाएं कंपकंपी बढ़ा रही हैं और पारा लगातार गिर रहा है.

Cold Wave Alert: कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, यूपी तक अभी और सताएगी ठंड! भीषण शीतलहर का अलर्ट
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. पहाड़ों से लेकर राजधानी दिल्ली सहित यूपी, एमपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत में सर्द हवाएं कंपकंपी बढ़ा रही हैं और पारा लगातार गिर रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मौसम का बड़ा अपडेट जारी किया है. इसमें उत्तर-पश्चिम भारत में कड़ाके की ठंड का अनुमान लगाया गया है, जबकि दक्षिण भारत के तमिलनाडु, रायलसीमा, कोस्टल आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

उत्तर-पश्चिम भारत में ठंड का कहर

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5-7 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई स्थानों में शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में शीत लहर और खराब मौसम की स्थिति रहने की उम्मीद है. 22 दिसंबर तक पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भीषण शीतलहर का अनुमान है.

19 से 21 दिसंबर तक पूर्वी राजस्थान में भीषण शीत लहर की स्थिति बनने का अनुमान है. पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 20 और 21 दिसंबर को शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसी तरह, जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी राजस्थान और लद्दाख में भी 23 दिसंबर तक शीतलहर चलने की संभावना है.

उत्तर पश्चिम भारत में भीषण शीतलहर का अलर्ट

कोहरे और ग्राउंड फ्रॉस्ट के लिए आईएमडी की चेतावनी

उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. असम और मेघालय में 20 दिसंबर तक और पूर्वी राजस्थान में 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक कोहरा छाए रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 19 से 22 दिसंबर तक घना कोहरा छाने की संभावना है. पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 21 दिसंबर के बीच भीषण ठंड और ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति रहेगी. पूर्वी राजस्थान में 19 से 22 दिसंबर तक यहां तीव्र ठंड का कहर रहेगा. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पश्चिम राजस्थान में 23 दिसंबर तक भीषण ठंड और शीतलहर का अनुमान है.


संबंधित खबरें

Weather Forecast: कड़ाके की ठंड के साथ होगा नए साल का स्वागत, शीतलहर और कोल्ड डे का अलर्ट

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Day 5 Scorecard: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच हुआ ड्रा, बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का स्कोरकार्ड

ISRO ने रचा इतिहास, Spadex लॉन्च करने वाला चौथा देश बना भारत, जानें चंद्रयान 4 के लिए है क्यों है जरूरी

VIDEO: शामली की महिला ड्रग इंस्पेक्टर ने मांगी थी मेडिकल स्टोर संचालक से रिश्वत, दूकान बंद करवाने की दी धमकी, अब हो गई मैडम सस्पेंड

\