अमरनाथ यात्रा के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम, यात्रियों को दी जाएगी बारकोड पर्चियां

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के लिये सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिये गए हैं. अधिकारी तीर्थयात्रियों को 'बारकोड' पर्चियां जारी करने पर विचार कर रहे हैं ताकि अमरनाथ गुफा से आने-जाने वाले लोगों की वास्तविक संख्या पर नज़र रखी जा सके

अमरनाथ यात्रा (Photo Credits: Wikimedia Commons )

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिये सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिये गए हैं. अधिकारी तीर्थयात्रियों को 'बारकोड' पर्चियां जारी करने पर विचार कर रहे हैं ताकि अमरनाथ गुफा से आने-जाने वाले लोगों की वास्तविक संख्या पर नज़र रखी जा सके.तीर्थयात्रा की सुरक्षा के लिये जिम्मेदार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तीर्थयात्रियों और इससे जुड़े अन्य नागरिकों को लाने ले जाने वाले वाहनों पर उन्नत विद्युत चुम्बकीय चिप या आरएफआईडी (रेडियो-फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफ़िकेशन) टैग लगाएगा.

केन्द्र ने एक जुलाई से शुरू हो रही 46 दिवसीय यात्रा की सुरक्षा में केन्द्रीय बलों और राज्य पुलिस बल के 40,000 से ज्यादा जवानों को तैनात करने का फैसला लिया है. यात्रा दो मार्गों से शुरू होगी, जिसमें अनंतनाग का पारंपरिक पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले का सबसे छोटा बालताल मार्ग शामिल है.

यह भी पढ़ें:- अमरनाथ यात्रा से पहले नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बढ़ाई गई सुरक्षा

अमरनाथ यात्रा 15 अगस्त को संपन्न होगी. इसी दिन देश में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा.

सीआरपीएफ के महानिदेशक आर आर भटनागर ने पीटीआई-भाषा को बताया, "हम इस बार एक पायलट प्रोजेक्ट लेकर आएंगे और अमरनाथ तीर्थयात्रियों को बारकोडयुक्त यात्रा पर्चियां दी जाएंगी. इससे हमें अमरनाथ गुफा से आने-जाने वाले लोगों की वास्तविक संख्या पर नज़र रखने और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी."

Share Now

\