Salarpur Fire Breaks: कबाड़ के गोदाम में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

नोएडा, 23 जनवरी : नोएडा के सलारपुर के सेक्टर-101 में मेट्रो पिलर के पास एक खाली पड़े प्लॉट में बने कबाड़ के गोदाम में सोमवार रात हुई आतिशबाजी के चलते आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

अग्निशमन कर्मियों ने कबाड़ से पहले प्लास्टिक को अलग किया. इसके बाद आग को बुझाना शुरू किया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि आग सलारपुर सेक्टर 101 मेट्रो पिलर नंबर 77 के पास खाली प्लॉट में कबाड़ में लगी थी. किसी ने अवैध रूप से यहां कबाड़ डाला था. जिसमें पटाखा या अन्य चीज से आग लगी. आग पर काबू कर लिया गया. किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है. यह भी पढ़ें : भाजपा ने खत्‍म किया राम मंदिर का मुद्दा, अब भागवत की ‘सारी कलह’ खत्म करने की बात पर हो अमल : अंसारी

सीएफओ ने अपील की खाली पड़े प्लॉट या अन्य स्थानों पर खुले में कबाड़ न डाला जाए. इससे आग लगने की संभावना कहीं ज्यादा होती है. जिस खाली प्लॉट पर आग लगी. उसके आसपास काफी रिहाइशी इमारत और मकान हैं. ऐसे में आग बढ़ती या चिंगारी उठती तो कहीं और भी आग लग सकती थी.