Saharanpur Shocker: शादी की खुशियां बदली मातम में, यूपी के सहारनपुर में बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच भीषण टक्कर, दूल्हे के भाई और जीजा की मौत

सहारनपुर में शादी की खुशियों को मातम में तब बदल गई. जब शादी के बाद दूल्हे का भाई और जीजा समेत तीन लोग बारामत से घर लौट राहत थे. इस बीच सामने से एक वाहन से भीषण टक्कर होने की वजह से हादसे में तीन लोगों में दो की मौत हो गई.

(Photo Credits ANI)

Saharanpur Shocker: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शादी की खुशियों को मातम में तब बदल गई. जब शादी के बाद दूल्हे का भाई और जीजा समेत तीन लोग बारामत से घर लौट राहत थे. इस बीच सामने से एक वाहन से भीषण टक्कर होने की वजह से हादसे में तीन लोगों में दो की मौत हो गई. जबकि तीसरा युवक घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार इसराइल पुत्र इनाम की बारात हाजीपुर गांव से जनपद शामली के गांव गढ़ी दौलत गई थी. बरात के बाद हादसे के शिकार तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर घर आ रहे थे. तभी गंगोह के दुधला रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने हसीन नामक व्यक्ति की बाइक को टक्कर मारी. टक्कर भीषण होने की वजह से दूल्हे का छोटा भाई और बहनोई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिससे दोनों की जाना चली गई. वहीं इस्तखार नाम का युवक जख्मी हैं.

बीती रात हुआ हादसा:

घटना को लेकर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि गंगोह थाना क्षेत्र में रविवार रात थाना गंगोह के अन्तर्गत ग्राम हाजीपुर निवासी इजरायल की बारात शामली के कांधला के गढ़ी दौलत से देर रात लौट रही थी. इसी बीच रात में एक ही बाइक पर सवार होकर तीन लोगों में दो लोगों की ट्रैक्टर और ट्रोली से टक्कर होने से जान चली गई.

वहीं एएसपी ने बताया कि यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों लोग 20 मीटर दूर जाकर सड़क पर गिरे. उन्होंने बताया कि हादसे में दूल्हे के छोटे भाई हसीन और जीजा राजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मामा इस्तखार हेलमेट पहने होने की वजह से बच गए.

परिवार में पसरा मताम:

दुर्घटना के बाद में मृतकों की पहचान दूल्हे के भाई हसीन और जीजा रोजुद्दीन के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति इस्तखार के रूप में पहचान हुई है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.वहीं जब यह दुखद समाचार पहुंचा तो पूरे हाजीपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गया और सभी ग्रामीणों के चेहरों पर मायूसी छा गई.

 

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Nupur Sanon-Stebin Ben Wedding: उदयपुर में नुपुर सैनन की संगीत नाइट; कृति सैनन ने 'लॉलीपॉप' गाने पर वरुण शर्मा के साथ किया जबरदस्त डांस (Watch Videos)

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\