America PNG Jewelers Robbery: दिन दहाड़े अमेरिका में पीएनजी ज्वेलर्स के शोरूम में डकैती, आरोपियों ने तोड़फोड़ कर गहने लुटे, पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार-Video

अमेरिका के सनीवैली में स्थित पुणे के पीएनजी ज्वेलर्स में डकैतों ने चोरी को अंजाम दिया है. करीब 20 नकाबपोश डकैतों ने शोरूम में घुसकर तोड़फोड़ की और सोने ,चांदी के गहने लुट लिए.

Credit -Pune Pulse

अमेरिका के सनीवैली में स्थित पुणे के पीएनजी ज्वेलर्स में डकैतों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. करीब 20 नकाबपोश डकैतों ने शोरूम में घुसकर तोड़फोड़ की और सोने ,चांदी के गहने लुट लिए. बताया जा रहा है की इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस चोरी की घटना को 12 जून को ही अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक़ पिछले छह हफ्तों में बे-एरिया में भारतीय ज्वेलर्स की डकैती की ये तीसरी घटना है. ये भी पढ़े :‘Black Friday’ at Kochi Airport: कुवैत से शव लौटने पर गमगीन हुआ माहौल

देखें वीडियो :

भारतीय मालिक पीएनजी ज्वेलर्स का अल केमिनो रियल परिसर में शोरूम है. 12 जून को 20 से ज्यादा डकैतों ने शोरूम पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की और गहनों की लूटपाट की और इसके बाद गाड़ी से सभी आरोपी फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौकें पर पहुंची और उन्होंने आरोपियों का पीछा किया. इस दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सका. सनीवैली डिपार्टमेंट ऑफ़ पुलिस सेफ्टी ने जारी की रिक्वेस्ट में बताया की पुलिस को कॉल आया और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई.

इस दौरान पुलिस का कहना है की हमने आरोपियों का पीछा किया और गश्त में तैनात पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस समय पेट्रोलिंग करनेवाली टीम ने सेन फ्रांसिस्को की दिशा की ओर जानेवाली दो गाड़ियों का पीछा किया, लेकिन उनको पकड़ा नहीं जा सका. लेकिन पुलिस की टीम ने रेडवुड सिटी के पास एक गाड़ी का पता लगाया और पांच डकैतों को भागते हुए पकड़ा.

 

Share Now

\