26/11 हमले को लेकर पियूष गोयल के आरोपों पर भड़के रितेश देशमुख, सरेआम दिया ये जवाब!

केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने महाराष्ट्र के पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख पर 26/11 को लेकर बड़ा आरोप लगाया था

पियूष गोयल और रितेश देशमुख (Photo Credits: Twitter)

केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल (Piyush Goyal) ने महाराष्ट्र के पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख (Ex- Maharashtra Chief Minister Vilasrao Deshmukh) पर 26/11 हमले को लेकर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब मुंबई के ताज होटल में आतंकी हमले (26/11 terror attacks) चल रहे थे उस दौरान वो अपने बेटे को वहां फिल्म का रोल दिलाने लेकर आए थे. पियूष गोयल के इस बयान के बाद अब देशमुख परिवार को काफी चोट पहुंची हैं और बेटे रितेश देशमुख ने इसका जवाब भी दिया है.

ट्विटर पर पियूष गोयल के आरोपों का जवाब देते हुए रितेश (Riteish Deshmukh) ने एक बयान जारी किया जिसमें लिखा था, "आदरणीय मंत्री, ये सच है कि मैं ताज/ओबेरॉय होटल गया था लेकिन जैसा कि आपने कहा कि मैं वहां उस समय था जब वहां बम धमाके हो रहे थे, ये गलत है. ये भी सच है कि मैं अपने पिता के साथ गया था लेकिन ये भी झूठ है कि मेरे पिता मुझे किसी फिल्म में रोल दिलाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कभी किसी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर से मुझे फिल्म में कास्ट करने को नहीं कहा जिसका मुझे गर्व है. एक मुख्यमंत्री से सवाल करने का आपको पूरा हक है लेकिन किसी ऐसे पर आरोप लगाना जो अब यहां अपना बचाव करने मौजूद नहीं, गलत है. आपने देर कर दी, 7 साल पहले, उन्होंने आपको जवाब दिया होता. आपके प्रचार के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं. सप्रेम, रितेश विलासराव देशमुख."

पियूष गोयल ने हाल ही में कांग्रेस सरकार (Congress government) को फटकार लगाते हुए बयान दिया था कि मुंबई बम धमाके और आतंकी हमलों के दौरान सरकार ने लोगों के बचाव के लिए कुछ भी नहीं किया था. इसी बात को लेकर उन्होंने तब के मुख्यमंत्री विलासराव पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हमले के दौरान लापरवाही बरती थी. इस बात को लेकर अब रितेश ने पियूष गोयल के सामने अपना पक्ष रखा है.

बताते चलें कि विलासराव देशमुख 1 नवंबर, 2004 से लेकर 5 दिसंबर, 2008 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. 14 अगस्त, 2012 में उनका निधन हो गया.

Share Now

\