कोलकाता में NGO ऑफिस के अंदर 24 साल की महिला से रेप
एनजीओ दफ्तर में महिला से बलात्कार (Photo Credits: ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कुछ दरिंदों ने एक 24 वर्षीय युवती की इज्जत के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है. कोलकाता शहर के बउबाजार में स्तिथ गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के दफ्तर में इस महिला से बलात्कार किया गया. इस मामलें में पुलिस ने अबतक दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. महिला के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि बलात्कार खाली दफ्तर के अंदर हुई. लेकिन पीड़िता यह नहीं बता रही है कि दोनों आरोपी उस एनजीओे में काम करते थे या नहीं. वहीं पुलिस सबूत की तलाश में वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई है.

पीड़िता के मुताबिक इस घिनौने काम में वहां पिछले एक साल से काम कर रही एक महिला भी शामिल थी. उसने बताया कि वह एक कामन फ्रेंड के जरिए संगठन के लिए काम कर रही महिला से मिली थी. रविवार शाम को वह उसी के साथ फ्रेंड के साथ एनजीओ के दफ्तर में गई थी.

ज्ञात हो कि सोमवार को शादी का झांसा देकर एक नाबालिग से कई बार रेप करने के आरोप में पुलिस ने एक 27 साल के युवक को गिरफ्तार किया. कालचीनी थाना के अंर्तगत गोदाम लाइन इलाके में रहनेवाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने पुलिस में शादी का झूठा झांसा देकर शारीरिक संबंध व गर्भवती बनाने का मामला दर्ज करवाया था.