![Rajasthan Shocking Video: राजस्थान में इंसानियत शर्मसार, पति ने महिला को सब के सामने निर्वस्त्र कर घुमाया, वीडियो वायरल होने पर CM गहलोत बोले, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस Rajasthan Shocking Video: राजस्थान में इंसानियत शर्मसार, पति ने महिला को सब के सामने निर्वस्त्र कर घुमाया, वीडियो वायरल होने पर CM गहलोत बोले, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/09/Rajasthan-Shocking-380x214.jpg)
Rajasthan Shocking Video: राजस्थान के प्रतागढ़ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को लोगों के सामने निर्वस्त्र कर गांव के लोगों के सामने घुमाया. इस बीच वह अपनी इज्जत को बचाने को लेकर रहम की भीख मांगती रही. लेकिन उसका निर्दयी पति उसकी एक भी नहीं सूना. उसने उसे निर्वस्त्र करने के बाद गांव के लोगों के सामने घुमाया. इंसानियत शर्मसार कर देने वाली बात है कि लोगों के सामने महिला का पति उसे निर्वस्त्र करता रहा और वह अपनी इज्जत बचाने को लेकर चिल्लाती रही. लेकिन गांव के एक लोग भी बचाने के लिए सामने नहीं आये.
शर्मसार करने वाली बात है है कि महिला का लोगों ने वीडियो बनाते रहे. वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. वीडियो वायरल होते ही पुलिस और सरकार एक्शन में आ गई है. मामले में सीएम ने ट्वीट किया, प्रतापगढ़ जिले में पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है. पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने एवं इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है। इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी. यह भी पढ़े: Manipur Violence: महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार
Video:
Trigger Warning:
In Rajasthan's Pratapgarh district, a Tribal Girl was strípped Nakéd in front of more than hãlf a dozen youths and a video was made viral.
Sick people can't respect women
— Shameela (@shaikhshameela) September 1, 2023
Tweet:
प्रतापगढ़ जिले में पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है।
पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने एवं इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सभ्य समाज में इस…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 1, 2023
जानें क्या है पूरा मामला:
पीड़िता की एक साल पहले शादी हुई थी. आरोप है कि वह शादी के बाद दूसरे व्यक्ति के साथ रहने लगी थी. जिससे नाराज होकर महिला के ससुराल वालों ने यह जघन्य अपराध किया. उन्होंने महिला का अपहरण करने के बाद उसके साथ यह ज्यादाती की. मामले में राजस्थान पुलिस ने पति समेत अन्य कई लोगों के लिए गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार भी किया है.