उत्तर प्रदेश: लखनऊ में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज
लखनऊ व आस-पास के इलाकों में दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत दी है. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तरी पूर्वी इलाकों को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्सों में अगले दो दिन में मौसम साफ हो जाएगा. लखनऊ में आज भी बादल छाने के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.
लखनऊ : लखनऊ व आस-पास के इलाकों में दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत दी है. बुधवार रात से गुरुवार तक 120 मिली मीटर से भी अधिक बारिश दर्ज की गई है. आगामी 24 से 36 घंटे तक बारिश होने के बाद मौसम के सामान्य रहने की संभावना है. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में आज भी बादल छाने के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.
उत्तरी पूर्वी इलाकों को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्सों में अगले दो दिन में मौसम साफ हो जाएगा. शुक्रवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 26 डिग्री, गोरखपुर का 24 डिग्री, झांसी का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 30़ 4 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया था, जो सामान्य से दो डिग्री कम था.