राहुल गांधी आज देंगे इफ्तार पार्टी, विपक्ष के बड़े नेताओं को न्योता

इस इफ्तार पार्टी में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव शामिल नहीं होंगे. दरअसल, आज आरजेडी का इफ्तार का कार्यक्रम पहले से तय है इसी वजह से तेजस्वी दिल्ली नहीं जा पाएंगे.

राहुल गांधी का मोदी पर हमला (Photo Credit: PTI/File)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के बाद राहुल गांधी आज राजधानी दिल्ली में पहली बार इफ्तार पार्टी देंगे. इस इफ्तार पार्टी के लिए विपक्ष के आला नेताओं को न्योता दिया गया है. ऐसे में कयास लगाए कर्नाटक के बाद इस इफ्तार पार्टी में विपक्ष की एकता देखने मिल सकती है. यह इफ्तार पार्टी ताज पैलेस होटल में होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्टी में विपक्ष के कई नेता पहुंचेंगे. कांग्रेस द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन ऐसे समय में किया जा रहा है जब विपक्षी दल 2019 के आम चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चेबंदी की कोशिश में हैं. कांग्रेस की ओर से टीएमसी, एसपी, नेशनल कांफ्रेन्स, जेडीएस, बीएसपी, आरएलडी, सीपीएम, सीपीआई, डीएमके, मुस्लिम लीग, जेएमएम, आरएसपी, केरल कांग्रेस, एआईयूडीएफ, एनसीपी, आरजेडी और शरद यादव को न्योता भेजा गया है.

तेजस्वी नहीं होंगे शामिल:

इस इफ्तार पार्टी में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव शामिल नहीं होंगे. दरअसल, आज आरजेडी का इफ्तार का कार्यक्रम पहले से तय है इसी वजह से तेजस्वी दिल्ली नहीं जा पाएंगे. उनकी जगह मनोज झा जाएंगे. इस पार्टी में मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, शरद पवार, सीताराम येचुरी, मायावती व अन्य के शामिल होने की संभावना है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू को भी आमंत्रित किया गया है.

प्रणब मुखर्जी करेंगे शिरकत:

राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी शामिल होंगे. इससे पहले ऐसी खबरे आ रही थी कि कांग्रेस ओर से इफ्तार पार्टी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को आमंत्रित नहीं किया गया है. इस खबर का खंडन करते हुए सोमवार को कांग्रसे ने कहा कि मुखर्जी को आमंत्रण भेजा गया है. इस आमंत्रण को उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है.

Share Now

\