नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज पुलिस (Police) के हत्थे दो नाइजीरियाई नागरिक चढ़े हैं, जो कि एटीएम कार्ड क्लोनिंग मामले में शामिल हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन दोनों आरोपियों के पास से क्लोन डेबिट और क्रेडिट कार्ड (Cloned Debit and Credit Cards) के अलावा इलेक्ट्रॉनिक चिप वाले 10 खाली कार्ड और अन्य चीजें प्राप्त हुई हैं.
बता दें कि इस मामले के अलावा पिछले महीनें दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने तीन लोगों को 67 एटीएम कार्ड के साथ एटीएम कार्ड क्लोनिंग मामले में गिरफ्तार किया था. अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त डॉ. जी. राम गोपाल नायक के अनुसार यह गिरोह पिछले दो साल से अधिक समय से सक्रिय था और इस दौरान इन लोगों ने 100 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की है.
Delhi: Two Nigerian nationals have been arrested who were involved in ATM card cloning. Police recovered 37 cloned debit and credit cards, 10 blank cards with electronic chip, among other things. pic.twitter.com/0qwooU4uc4
— ANI (@ANI) December 14, 2019
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा: अगरतला रेलवे स्टेशन से अवैध प्रवेश करने पर नाइजीरिया के 4 फुटबॉलर गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ के दौरान इन लोगों ने स्वीकार किया किया स्क्रीमिंग मशीन और खुफिया कैमरा उन्हें एक नाईजीरियाई नागरिक से प्राप्त हुआ था. स्क्रीमिंग मशीन को एटीएम में लगा देते थे जिससे कार्ड का पूरा डाटा रिकॉर्ड कर लिया जाता था और खुफिया कैमरे से एटीएम कार्ड की पिन को रिकार्ड कर आसानी से एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर ली जाती थी. पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है ताकि इसमें शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सके.