Shocking: पंजाब के पटियाला में मामा ने की भांजी की निर्मम हत्या, बहन से थी चिढ़, हुआ गिरफ्तार

पंजाब के पटियाला में मानसिक तनाव का शिकार पंकज कुमार बंसल (Pankaj Kumar Bansal) नाम का एक युवक ने माता-पिता को बहन से अधिक प्यार करता देख उसने साढ़े तीन साल की भांजी को बर्फ तोड़ने वाले सूए से 25-30 बार गोदकर मार डाला.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पंजाब (Punjab) के पटियाला में मानसिक तनाव का शिकार पंकज कुमार बंसल (Pankaj Kumar Bansal) नाम के एक युवक ने माता-पिता को बहन (Sister) से अधिक प्यार करता देख उसने साढ़े तीन साल की भांजी (Niece) को बर्फ तोड़ने वाले सूए से 25-30 बार गोदकर मार डाला. पुलिस के अनुसार घटना शनिवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच की है. दो दिन पहले मृतक बच्ची मायरा और उसकी मांग मां निशी के साथ पिता के घर पर आई थी. उसके घर पर बार- बार घर आने से वह नाराज रहता था. यही वजह है कि पंकज नाराज होकर माता-पिता को बहन व उसकी बच्ची के साथ अधिक लाड करते देख उसने भांजी को सूए से गोदकर घायल कर दिया. बच्ची को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस बीच इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पंकज को गिरफ्तार किया है. को हिरासत में लिया है. निशी के पिता कृषण कुमार एजूकेशन डिपार्टमेंट से रिटायर टीचर हैं. उनकी तबीयत खराब थी. अपने बीमार पिता का हाल जानने के लिए निशी अपनी साढ़े तीन साल की बच्ची मायरा के साथ पटियाला तेज बाग कालोनी में दो दिन पहले आई थी. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: दुष्कर्म में असफल युवक ने कुल्हाड़ी से भांजी पर किया हमला, आरोपी फरार

पुलिस के अनुसार घर उसकी बहन को आने इ बाद मायरा को उसके नाना-नानी लाड करते थे, यह सब देख बच्ची का मामा पंकज चिढ़ने लगा था. यही नहीं उसने इस संबंध में अपने माता-पिता से बहस भी की और शनिवार इसी चिढ़ में उसने सूए से अपनी भांजी पर सूए से ताबड़तोड़ वार कर दिए. मायरा के चिल्लाने पर जब रिशी दोड़ कर पहुंची तो देखा पंकज उसे सूए मार रहा है. उसने शोर मचाया तो शोर सुनकर आए पड़ोसियों ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया.

पंकज के बारे में बताया जा रहा है कि वह पंजाब के पावरकाम में एसडीओ के पद पर काम करता था. किसी करण बस साल 2012 में उसके नौकरी से निकाल दिया गया था. जिसके बाद से ही वह घर पर ही रहता था. पंकज अविवाहित था. नौकरी छूटने के बाद से ही वह वह मानसिक तनाव में भी चल रहा था. उसने कई बार आस पड़ोस के लोगों के साथ ही झगड़ा कर चुका हैं.

 

Share Now

\