Petrol-Diesel Price Hike in Punjab: पंजाब में पेट्रोल-डीजल महंगा, भगवंत मान सरकार ने बढ़ाया वैट
Petrol-Diesel Price Hike in Punjab | Photo: PTI

चंडीगढ़: पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर मूल्य वर्धित कर (VAT) बढ़ा दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है. शुक्रवार को पंजाब कैब‍िनेट की बैठक में वैट में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी गई. वहीं शन‍िवार देर रात इसका नोट‍िफ‍िकेशन भी जारी कर द‍िया गया. पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर बढ़ी हुई कीमतें शन‍िवार रात 12 बजे से ही लागू हो गई हैं. Road Safety Force: हादसे रोकने के लिए पंजाब में सड़क सुरक्षा बल का होगा गठन, सीएम भगवंत मान का ऐलान.

पैसों की कमी से जूझने के चलते पंजाब सरकार ने यह फैसला लिया है. मान सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 92 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 88 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. इस साल यह दूसरी बार है जब कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.

मान सरकार ने बढ़ाया वैट

अधिकारियों ने कहा कि मूल्य में वृद्धि के साथ, राज्य का लक्ष्य प्रति वर्ष 600 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न करना है. उन्होंने कहा कि कीमतों में वृद्धि के बावजूद पंजाब में डीजल पड़ोसी राज्य हरियाणा से सस्ता होगा और डीजल और पेट्रोल दोनों ही राजस्थान से सस्ते होंगे.