पंजाब: अमृतसर के निरंकारी भवन में ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई तब वहां समागम कार्यक्रम चल रहा था. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और उनकी ओर से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पंजाब के प्रमुख शहर के राजासांसी स्थित निरंकारी भवन में एक धमाका हुआ है. इस हमले में 3 लोगों के मरने की खबर आ रही है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो लड़कों ने अमृतसर के राजासांसी गांव में निरंकारी भवन पर बम फेंका. इस धमाके के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस हमले में 8 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. हालांकि कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई तब वहां समागम कार्यक्रम चल रहा था. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और उनकी ओर से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की गई है.

बता दें कि अभी तक इस मामले के पीछे का कारणों का पता नहीं चल सका है. कुछ दिनों पहले पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय खूंखार आतंकी जाकिर मूसा का पोस्टर जारी किया था. आतंकी जाकिर मूसा को उसके साथियों के साथ पंजाब के अमृतसर में देखे जाने की खबर है. ख़ुफ़िया एजेंसी ने पंजाब में 7 आतंकी घुसने की खबर भी दी थी.

Share Now

\