PM Modi in Rajya Sabha: पीएम बोले देश बार-बार कांग्रेस को नकार रहा, इन्होने 4 दशक तक कुछ नहीं किया

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस को बार-बार देश नकार रही है लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है लेकिन जनता इसे देख रही है.

PM Modi in Rajya Sabha (Photo: ANI)

नई दिल्ली: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस को बार-बार देश नकार रही है लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज़ नहीं आ रही है लेकिन जनता इसे देख रही है और उनको हर मौके पर सजा भी दे रही है. पीएम ने कहा, 'कोई भी जब सरकार में आता है वह देश के लिए कुछ वादा करके आता है लेकिन सिर्फ भावनाएं व्यक्त करने से बात नहीं बनती है' विकास की गति क्या है, विकास की नीव, दिशा, प्रयास और परिणाम क्या है यह बहुत माएने रखता है.' मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम मोदी ने दिया ऐसा जवाब कि सब सुनते रह गए (Video)

पीएम मोदी ने कहा, 'वे (कांग्रेस) 'गरीबी हटाओ' कहते थे, लेकिन 4 दशकों से अधिक समय तक कुछ नहीं किया. जबकि हम देश के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमने टेक्नोलॉजी की ताकत से वर्किंग कल्चर को बदला है. हमारा फोकस गति बढ़ाने और पैमाने बढ़ाने पर है.

पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी प्राथमिकता हमारे देश के नागरिक थे इसलिए हमने 25 करोड़ से ज़्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया. इसमें हमें नए इंफ्रास्ट्रक्चर और धन खर्च करना पड़ा. 18,000 से ज़्यादा गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी. समयसीमा के साथ हमने 18,000 गांव में बिजली पहुंचाई.'

प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में कहा, 'हमने सैचुरेशन का रास्ता चुना अर्थात शत प्रतिशत लाभार्थी को लाभ पहुंचे. सरकार इस राह पर काम कर रही है. सैचुरेशन का मतलब होता भेदभाव की सारी गुंजाइश खत्म करना. यह तुष्टीकरण की आशंकाओं को खत्म कर देता है.'

Share Now

\