Robert Vadra From Amethi! रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? स्मृति ईरानी को टक्कर दे सकते हैं राहुल गांधी के जीजा
(Photo : ANI)

दिल्ली:  प्रियंका गांधी के पति व बिजनस मैन रॉबर्ट वाड्रा ने लोकसभा चुनाव लड़ने पर दिलचस्पी दिखाई है. रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अमेठी की जनता चाहती है कि अमेठी की सीट से फिर से गांधी परिवार का ही कोई व्यक्ति चुनाव लड़े.

उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता तो यहां तक चाहती है कि अगर मैं राजनीति में कदम रखता हूं तो मुझे अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए. गांधी परिवार ने सालों तक रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में कड़ी मेहनत की है, लेकिन वर्तमान सांसद (स्मृति ईरानी) से अमेठी की जनता तंग आ चुकी है. उन्हें लगता है कि उन्होंने उन्हें चुनकर गलती की है.

रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि 'मैं चाहता हूं कि पहले प्रियंका (गांधी) सांसद बनें और फिर मुझे लगता है कि मैं भी आ सकता हूं... मैं लोगों से बातचीत करता हूं और अलग-अलग पार्टियों के सांसद हैं. वे (सांसद) मुझे अपने साथ आने के लिए कहते हैं." पार्टी करते हैं और मुझसे देरी का कारण पूछते हैं... वे मुझे अपने समर्थन का आश्वासन भी देते हैं...इसलिए देश भर में विभिन्न पार्टियां मुझसे साथ आने के लिए कह रही हैं...पार्टी लाइन से ऊपर उठकर मेरी कई लोगों से दोस्ती है.'

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जनता फिर से गांधी परिवार के किसी सदस्य को ही यहां से भारी मतों से जिताना चाहती है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि अमेठी का सांसद जो भी हो वो राजनीति न करें और वहां की जनता के विकास और प्रगति की बात करे. अमेठी की जनता को लगता है कि उनसे गलती हुई है. स्मृति ईरानी का अमेठी में आना-जाना नहीं है. वो चाहती है कि बस शोर-शराबा करें, अपने पद का गलत इस्तेमाल करें और गांधी परिवार के खिलाफ सवाल उठाए. जब अमेठी के लोगों को लग रहा है कि उन्होंने स्मृति ईरानी को जिताया और राहुल गांधी को कोई और लोकसभा क्षेत्र ढूंढनी पड़ी. अब वहां के लोग चाहते हैं कि गांधी परिवार के लोग चुनाव लड़ें और उन्हें भारी बहुमत से जनता चुनाव जीताए.