Uma Bharati Attack on Opposition: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों पर विपक्ष चुप क्यों- उमा भारती

मध्य प्रदेश की भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर विपक्षी दलों की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है.

photo Credit: X

Uma Bharati Attack on Opposition: मध्य प्रदेश की भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर विपक्षी दलों की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है. भाजपा की फायरब्रांड नेता ने रविवार को बांग्लादेश के हालातों को लेकर एक्स पर लिखा, "कई दिनों से बांग्लादेश में हिंदुओं एवं अल्पसंख्यकों को लेकर बहुत चिंतित थी, कुछ बोल भी नहीं पा रही थी.

अब जब खबर लगी है कि हिंदू समाज अपनी जान और अपनी इज्जत के लिए सड़कों पर उतर आया है, तब राहत मिली." उमा भारती ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा, "जिन्होंने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सीटें कम हो जाने का आनंद उत्सव मनाया है, वे बांग्लादेश से सबक सीखें. हम वहां के सभी अल्पसंख्यकों के साथ हैं, लेकिन कांग्रेस और पूरा विपक्ष चुप क्यों है?" उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बांग्लादेश में हुए आंदोलन और उसके बाद प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना के इस्तीफे के बाद वहां हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: India-Bangladesh Border: भारत-बांग्लादेश सीमा पर असम पुलिस हाई अलर्ट पर- डीजीपी

इन घटनाओं से भारत चिंतित है. प्रभावितों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के इस बयान से पहले भी भाजपा के कई नेता कांग्रेस और विपक्षी दलों के रवैये को लेकर लगातार सवाल कर रहे हैं. विपक्ष की ओर से बांग्लादेश के हालात पर स्पष्ट राय जाहिर न किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वे विचलित करने वाली हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

List of Mayors of Mumbai: मुंबई के मेयरों की अब तक की पूरी लिस्ट, जानें 4 साल बाद अब किसे मिलेगी यह कुर्सी

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\