West Bengal Assembly Election 2021: अमित शाह के बयान पर टीएमसी का पलटवार, कल्याण बनर्जी बोले-उन्हें बंगाल की समझ नहीं, ममता तीसरी बार बनेंगी मुख्यमंत्री

बंगाल में विधानसभा के चुनाव भले ही अगले साल होने जा रहे हैं लेकिन सियासी पारा अभी से गरमाया हुआ है. इसके साथ दलबदल का खेल भी शुरू है. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर हमला बोला है. शाह ने कहा कि ममता कहती है कि भाजपा दुसरे पार्टियों से लोगों को लेती है. मैं ममता बनर्जी ने कांग्रेस छोड़ टीएमसी बनाई तो क्या वह दलबदल नहीं था.

कल्याण बनर्जी और अमित शाह (Photo Credits-ANi Twitter/PTI)

नई दिल्ली, 19 दिसंबर. बंगाल में विधानसभा (West Bengal Assembly Election 2021) के चुनाव भले ही अगले साल होने जा रहे हैं लेकिन सियासी पारा अभी से गरमाया हुआ है. इसके साथ दलबदल का खेल भी शुरू है. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हमला बोला है. शाह ने कहा कि ममता कहती है कि भाजपा दुसरे पार्टियों से लोगों को लेती है. मैं ममता बनर्जी ने कांग्रेस छोड़ टीएमसी बनाई तो क्या वह दलबदल नहीं था. शाह के बयान पर टीएमसी अब आक्रामक हो गई है. इसी कड़ी में टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने शाह के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें बंगाल की समझ नहीं, ममता तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगी.

कल्याण बनर्जी ने कहा कि अमित शाह को पश्चिम बंगाल की राजनीति की समझ नहीं है. ममता बनर्जी तीसरी बार सूबे की मुख्यमंत्री बनेंगी. यहां के लोगों को उनपर विश्वास है. उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी को कांग्रेस ने निकाला था जिसके बाद उन्होंने नई पार्टी बनाई. अमित शाह को पता नहीं कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ा नहीं था.  यह भी पढ़ें-West Bengal: टीएमसी से इस्तीफा देने के बाद शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल, अमित शाह बोलें- चुनाव तक अकेली रह जायेगीं ममता दीदी

ANI का ट्वीट-

वहीं अमित शाह की जनसभा के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने इस दौरान कहा कि सबसे भ्रष्ट पार्टी की जनसभाखत्म हुई. जब शाह ने बोलना शुरू किया तो मैदान आधा खाली था हमने देखा. लोगों को मालुम है कि वह सिर्फ झूठ बोलते हैं.

Share Now

\