West Bengal: गृह मंत्री अमित शाह की रैली से पहले मिदनापुर में दिखे 'गो बैक' के पोस्टर
राज्य में कई स्थानों पर 'अमित शाह गो बैक' के पोस्टर लगे हैं. अमित शाह की रैली से पहले मिदनापुर में 'गो बैक' के पोस्टर दिखाई दिए.
कोलकाता: अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिन के बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं. गृह मंत्री के दौरे को लेकर लेकर टीएमसी खेमे में हलचल तेज हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि राज्य में कई स्थानों पर 'अमित शाह गो बैक' के पोस्टर लगे हैं. अमित शाह की रैली से पहले मिदनापुर (Midnapore) में 'गो बैक' के पोस्टर दिखाई दिए.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मिदनापुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे जहां कई टीएमसी नेताओं के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावना है. इनमें शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हैं. माना जा रहा है कि टीएमसी, सीपीएम और कांग्रेस के कई नेता शनिवार को बीजेपी में शामिल होंगे. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई दलों के नेता बीजेपी में आने को तैयार हैं. उन्होंने कहा ये नेता खुद बीजेपी में आ रहे हैं. West Bengal: मिशन बंगाल पर गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं TMC के कई नेता.
कयास लगाए जा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी और शीलभद्र दत्ता तथा जितेंद्र तिवारी जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान बीजेपी में शामिल होंगे. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा विधानसभा चुनाव होने तक हर महीने प्रदेश के दौरे पर आएंगे.