Congress President Election 2022 Voting: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज वोटिंग होने जा रही है. सुबह 10 बजे से 4 बजे तक डेलिगेट्स मतदान कर सकेंगे. इस चुनाव में सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस को 24 साल के बाद गैर-गांधी अध्यक्ष मिलना तय है. 9,000 से ज्यादा डेलिगेट्स मतदान में हिस्सा लेंगे. ये भी पढ़ें- चुनाव पहले थरूर की मतदाताओं से अंतिम अपील, कहा- पार्टी में बदलाव के लिए साहस जरूरी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मतदान कर सकती हैं, वहीं राहुल गांधी कर्नाटक में बेल्लारी के संगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा के शिविर स्थल पर मतदान में भाग लेंगे. उनके साथ पीसीसी के करीब 40 प्रतिनिधि भी मतदान करेंगे जो यात्रा में शामिल हैं. गांधी परिवार के करीबी होने और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के कारण खरगे को पार्टी अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि थरूर भी खुद को पार्टी में बदलाव के लिए मजबूत प्रत्याशी के रूप में पेश कर रहे हैं.
अध्यक्ष पद के चुनाव अभियान में अंतर साफ दिखाई दिया है. खरगे के प्रचार में जहां पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, प्रदेश कांग्रेस इकाइयों के अध्यक्ष और शीर्ष नेता राज्य मुख्यालयों में उनकी अगवानी करते देखे गए हैं, तो वहीं थरूर के स्वागत में अधिकतर प्रदेश कांग्रेस समितियों के युवा प्रतिनिधियों को ही देखा गया.
वोटिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव
चुनाव से एक दिन पहले यानि शनिवार को केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (Central Election Authority) ने दोनों उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के चुनाव एजेंट के साथ मीटिंग की और पूरी वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराया. इस दौरान शशि थरूर के एजेंट ने वोटिंग के सिस्टम पर सवाल उठाए तो CEA ने रविवार को तत्काल बड़ा बदलाव कर दिया है. इस पर दोनों कैंडिडेट ने सहमति भी दे दी है.
इलेक्शन अथॉरिटी ने बताया कि डेलिगेट्स को अपनी पसंद के उम्मीदवार के आगे '1' लिखना होगा, उसके बाद बैलेट पेपर फोल्ड करके उसे बैलेट बॉक्स में डालना होगा. इस पर थरूर के प्रतिनिधि ने प्रक्रिया पर सवाल उठाए.