पुणे: MNS के कार्यकर्ताओं ने महंगे खाद्य पदार्थों को लेकर की थिएटर के मैनेजर की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
थिएटर मेनेजर को मरते हुए मनसे कार्यकर्ता (Photo: ANI)

पुणे: अक्सर विवादों में घिरी रहने वाली राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. मनसे के कार्यकर्ता फिर से दादागिरी करते नजर आए. इस बार उन्होंने अपना निशाना एक थिएटर के मैनेजर को बनाया है. मनसे नेता किशोर शिंदे और महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना के उपाध्यक्ष रमेश परदेशी ने मनसे कार्यकर्ताओं के साथ पुणे के सेनापति बापट रोड के PVR थिएटर में महंगे खाद्य पधार्थों को लेकर मारपीट करते नजर आए. यह घटना गुरुवार दोपहर की है. थिएटर में महंगे खाद्य पदार्थों को लेकर मनसे ने आन्दोलन किया था.

मनसे कार्यकर्ता इस आन्दोलन के दौरान थिएटर में कुछ बैनर भी लेकर गए थे जिसमें लिखा था कि 5 रूपये के पॉपकॉर्न 250 में कैसे? 10 रूपये का वडा पाव 100 रूपये में क्यों बेचा जा रहा है? मनसे के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान PVR मैनेजमेंट से दाम कम करने को भी कहा गया.

वहीं, मनसे नेताओं ने कहा कि उन्होंने इससे पहले भी थिएटर के मैनेजमेंट को खाद्य पदार्थों के दाम कम करने की मांग की थी. थिएटर मैनेजमेंट और सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की इस वजह से हमें यह आन्दोलन करना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि थिएटर की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि वह जल्द दाम कम करेंगे, यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो फिर मनसे आन्दोलन करेगी.

बहरहाल, पुणे पुलिस ने इस मामले में किशोर शिंदे समेत 10-15 मनसे कार्यकताओं पर मामला दर्ज किया है. पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है. मामले में मनसे के नेताओं की गिरफ़्तारी भी हो सकती है.