Uttarakhand Panchayat Election Result 2025: उत्तराखंड पंचायत चुनाव रिजल्ट आज, 32,580 प्रत्याशियों का होगा फैसला; यहां देखें ताज़ा अपडेट Live
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के नतीजे आज 31 जुलाई को घोषित किए जा रहे हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है, जिसमें 32,580 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.
Uttarakhand Panchayat Election Result 2025 Live : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव 2025 के परिणाम आज, 31 जुलाई को घोषित किए जा रहे हैं। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है और नतीजे भी आने लगे हैं। इस बार पंचायत चुनाव में कुल 32,580 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए इस बार मतदान दो चरणों में हुआ था, जिसमें पहले चरण में 17,829 और दूसरे चरण में 14,751 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आज़माई.
secresult.uk.gov.in पर जारी होंगे नतीजें
इस बार आयोग ने पहली बार नतीजों को ऑनलाइन वेबसाइट secresult.uk.gov.in पर भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि कुल 11,082 पदों के लिए यह चुनाव हुआ है. यह भी पढ़े: BY Election Result 2025: पंजाब, गुजरात उपचुनाव में जीत 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए ‘सेमीफाइनल; अरविंद केजरीवाल
चुनाव रिजल्ट का ताजा अपडेट यहां देखें Live
पंचायत चुनाव के लिए मतगणना शुरू
मतगणना व सुरक्षा व्यवस्था
-
मतगणना कार्य में 15,024 कार्मिक तैनात किए गए हैं.
-
8,926 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं.
-
सभी जिलों से रात तक सभी नतीजे आने की संभावना है
मतदाताओं की कुल संख्या
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दोनों चरणों में कुल 47,77,072 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें:
-
24,65,702 पुरुष
-
23,10,996 महिलाएं
-
374 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.
69.16% मतदान
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दोनों चरणों में इस बार 69.16% मतदान दर्ज किया गया है. वहीं चुनाव के बाद मतगणना पूरी तरह सीसीटीवी निगरानी में की जा रही है, ताकि निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे.