Bihar Assembly Election 2020: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बड़ा दावा, कहा- बिहार में NDA को फिर मिलेगी जीत
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में मीडिया के बातचीत में दावा करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता एक बार फिर से ( NDA) को अपना आशीर्वाद ददेगी. प्रसाद ने कहा बीजेपी-जेडीयू सरकार के विकास कार्यों के साथ ही बिहार की जनता ने देखा कि कैसे पीएम मोदी का बिहार के प्रति प्यार जमीन पर नजर आया है.
Bihar Assembly Election 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां जीत को लेकर दावा कर रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad in Patna) ने पटना में मीडिया के बातचीत में दावा करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता एक बार फिर से ( NDA) को अपना आशीर्वाद ददेगी. प्रसाद ने कहा बीजेपी-जेडीयू सरकार के विकास कार्यों के साथ ही बिहार की जनता ने देखा कि कैसे पीएम मोदी का बिहार के प्रति प्यार जमीन पर नजर आया है.
हालांकि यह और बात है कि विरोधी पार्टियों में आरजेडी समेत दूसरी अन्य पार्टियां जीत को लेकर दावा कर रही हैं. विरोधी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बिहार में मौजूदा सरकार ने कोई विकास नहीं किया हैं. इसलिए इस चुनाव में एनडीए की हार बिहार में तय हैं. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के ऐलान के साथ सीएम नीतीश कुमार ने की लोकलुभावन वादों की बौछार, बोले- लड़कियों को 12वीं पास करने पर 25 हजार और ग्रेजुएशन करने पर मिलेंगे 50 हजार रुपये
विरोधी पार्टी के नेता जहां एनडीए को हर की बात कह रही हैं. वहीं यदि आईएएनएस सी वोटर बिहार ओपीनियन पोल सर्वे की मानते तो बिहार में एनडीए वापसी कर सकती हैं. सर्वे के अनुसार, एनडीए बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 151 पर कब्जा जमा सकती है. वहीं यूपीए को 74 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. अन्य को 18 सीट मिलेंगी. हालांकि सर्वे में यह भी कहा जा रहा कि बिहार की 50 फीसदी जनता बिहार में बदलाव चाहती हैं
बता दें कि बिहार में 243 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान के अनुसार तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोट डालें जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होंगे.