पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को सीएम बनने की दी बधाई, कहा- विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के लिए लगन से काम करेंगे

महाराष्ट्र में अब ठाकरे सरकार की शुरुआत हो चुकी है. शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का सपना आखिरकार 20 साल बाद पूरा हो गया है. उद्धव ठाकरे ने गुरूवार शाम मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उद्धव ठाकरे ने शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में उद्धव ने शपथ ली है.

पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे ( Photo Credit: PTI )

मुंबई. महाराष्ट्र में अब ठाकरे सरकार की शुरुआत हो चुकी है. शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का सपना आखिरकार 20 साल बाद पूरा हो गया है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गुरूवार शाम मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बताना चाहते है कि वह ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री हैं. उद्धव ठाकरे ने शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में उद्धव ने शपथ ली है. उद्धव ठाकरे के बाद शिवसेना के विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), सुभाष देसाई (Subhash Desai) को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे, जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिसे शायद ही आप जानते होंगे

पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को सीएम बनने की दी बधाई-

बता दें इसके बाद एनसीपी कोटे से विधायक दल के नेता जयंत पाटिल और छगन भुजबल को शपथ दिलाई गई. कांग्रेस के कोटे से बालासाहेब थोरात को शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही कांग्रेस के नितिन राउत को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.  उद्धव ठाकरे को पीएम मोदी ने सीएम बनने की बधाई दी.

Share Now

\