हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) की निजामाबाद लोकसभा (Nizamabad Lok Sabha) सीट पर निर्वाचन अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जगह बैलट पेपर से मतदान कराने का फैसला किया है. दरअसल, यहां चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि ईवीएम (EVM) से चुनाव कराना संभव ही नहीं. बता दें कि निजामाबाद (Nizamabad) से 185 प्रत्याशी मैदान में हैं और यहां चुनाव 11 अप्रैल को होने हैं. प्रत्याशियों की इतनी ज्यादा संख्या होने के कारण चुनाव आयोग यहां ईवीएम (EVM) की जगह बैलेट पेपर से मतदान करवाने पर विचार कर रहा है. इस सीट से मौजूदा सांसद राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कलवकुंतला कविता हैं.
टीआरएस (TRS) की कविता के अलावा, कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार मधु याशकी गौड़ और भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के उम्मीदवार धर्मपुरी अरविंद इस सीट के प्रमुख दावेदार हैं. इसके अलावा, अन्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के चार अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी आज ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के चुनावी दौरे पर, हरियाणा में राहुल का रोड शो
वही इनके अलावा जो खास प्रत्याशी इस सीट पर उतरे हैं वे हैं 178 किसान. दरअसल, यहां के किसानों ने अपनी खराब हालत और समस्याओं की ओर ध्यान खींचने के लिए ऐसा कदम उठाया है और बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल किया है.
गौरतलब है कि निर्वाचन अधिकारी पहले मान रहे थे कि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख के बाद यह संख्या नीचे आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में अब निजामाबाद (Nizamabad) में ईवीएम (EVM) की जगह बैलट पेपर से मतदान कराना पड़ेगा. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि ईवीएम (EVM) का इस्तेमाल 64 प्रत्याशियों के लिए ही किया जा सकता है.
ज्ञात हो कि तेलंगाना (Telangana) में लोकसभा की 17 सीटें हैं. जहां से कुल 443 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.