अयोध्याभूमि विवाद पर बोले मुख्य पुजारी स्वामी सत्येंद्र दास, कहा- सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर पर करेगा फैसला

अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी स्वामी सत्येंद्र दास (Swami Satyendra Das) ने कहा है कि मध्यस्थता टीम ने सर्वोच्च न्यायालय में अपनी रिपोर्ट सौंपी है...

सुप्रीम कोर्ट (Photo Credit- IANS)

अयोध्या:  अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के मुख्य पुजारी स्वामी सत्येंद्र दास (Swami Satyendra Das) ने कहा है कि मध्यस्थता टीम ने सर्वोच्च न्यायालय में अपनी रिपोर्ट सौंपी है और अब अदालत इस मामले में फैसला करेगी. स्वामी ने आईएएनएस को बताया, "मध्यस्थता टीम ने सभी पक्षों से बात की है और एक निष्कर्ष पर पहुंची है और अदालत को रिपोर्ट सौंपी है. अब अदालत इस मामले पर फैसला करेगी."

अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए अदालत द्वारा मध्यस्थता समिति को 15 अगस्त तक का समय दिए जाने के फौरन बाद स्वामी सत्येंद्र दास ने यह टिप्पणी की. अदालत ने पाया कि समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एफ.एम.आई. कलीफुल्ला ने अब तक मध्यस्थता प्रक्रिया में प्रगति का संकेत दिया है और कार्य को पूरा करने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या विवाद: मध्यस्थता प्रक्रिया कहां पहुंची? सुप्रीम कोर्ट में आज होगी पहली सुनवाई

इस बात का जिक्र करने पर कि राम मंदिर विवाद निपटारा मामले में एक बार फिर देरी हुई तो पुजारी ने कहा, "लोग मामले में देरी करने के लिए हमेशा समय की मांग करेंगे और कई लोग प्रक्रिया में देरी के लिए अड़चनें पैदा करेंगे."

Share Now

\