रजनीकांत का बड़ा ऐलान, कहा-मेरी पार्टी तमिलनाडु विधानसभा का अगला चुनाव लड़ेगी
सुपरस्टार रजनीकांत (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने शुक्रवार को कहा कि वह तमिलनाडु का अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की जब भी घोषणा होगी वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहेंगे. रजनीकांत (Rajinikanth) अपने घर के बाहर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. यह पूछे जाने पर कि क्या पीएम मोदी दोबारा सत्ता में लौटेंगे, अभिनेता (Actor) ने कहा कि इसके लिए हमें 23 मई का इंतजार करना होगा.

रजनीकांत (Rajinikanth) ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) में अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु (Tamilnadu) में लोकसभा चुनाव में लगभग 72 प्रतिशत मतदान काफी अच्छा है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: रजनीकांत, कमल हासन और अजित कुमार समेत मतदान करने पहुंचे साउथ के ये बड़े सितारे

उनसे अगला सवाल पूछा गया कि क्या नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे तो उन्होनें कहा कि 23 मई को आपको पता चल जाएगा.

चुनाव के बारे में पूछे जाने पर सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के साथ हो रहे विधानसभा उपचुनाव के बाद एआईए़डीएमके (AIADMK) के लिए परेशानी खड़ी होती है तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. रजनीकांत ने कहा कि वह चुनावी मैदान में दो दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वह 23 मई के बाद इस बारे में फैसला करेंगे.

ज्ञात हो कि रजनीकांत (Rajinikanth) ने फिलहाल अपनी राजनीतिक पार्टी घोषित नहीं की है. वह पहले भी कह चुके हैं कि 2021 में वह विधानसभा की सभी 234 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. उन्‍होंने यह भी साफ कर दिया था कि वह उपचुनाव और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) नहीं लड़ेंगे, बल्कि उनकी नजर 2021 के विधानसभा चुनाव पर है