उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी परिवार यानि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार के लिए अच्छी खबर है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से सुलह के संकेत दिए हैं. प्रगतिशील समाज पार्टी अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी. एक कार्यक्रम के दौरान शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि, 'हम चाहते हैं 22 नवंबर को नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के जन्मदिन पर परिवार में एकता बढ़ जाए.'
शिवपाल ने यादव परिवार के एक होने पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री बनने को लेकर अपना रुख भी साफ़ किया. उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी स्पष्ट किया है कि मैं सूबे का सीएम नहीं बनना चाहता, CM तो अखिलेश यादव ही बनेंगे.
Shivpal Yadav, Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia) chief on being asked about his party's stand in 2022 UP assembly polls: It's our priority to form a govt in UP in alliance with SP. I've said earlier too that I don't want to be the CM, he (Akhilesh Yadav) only had to be the CM. pic.twitter.com/BplT14Nsln
— ANI UP (@ANINewsUP) November 19, 2019
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ही अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में शिवपाल को पार्टी में वापस आने का न्योता दिया था, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी थी. हाल ही में चाचा-भतीजे (शिवपाल यादव और पूर्व सीएम अखिलेश यादव) एक साथ मुलायम सिंह यादव के घर पर दिखााई दिए थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलायम सिंह यादव का हाल चाल जानने उनके घर पहुंचे थे तो शिवपाल और अखिलेश साथ नजर आए थे.
उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं और इन चुनावों के लिए शिवपाल सपा के साथ गठबंधन करना चाहते हैं. देखना दिलचस्प होगा की चुनावों से पहले क्या समीकरण बनते हैं और अखिलेश किस पार्टी के साथ गठबंधन करते हैं. 2017 विधानसभा चुनावों के दौरान सपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ था. लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव, मायावती के साथ मैदान में उतरे थे.