Maharashtra New CM: शिंदे या फडणवीस? मुंबई की मीटिंग में फाइनल होगा महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का नाम

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और महायुति के नेताओं के बीच चर्चा जारी है. एकनाथ शिंदे ने अमित शाह और जेपी नड्डा से बैठक को सकारात्मक बताया और कहा कि मुंबई में एक और बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री का निर्णय लिया जाएगा. शिंदे और फडणवीस ने महायुति के अंदर किसी भी विवाद से इंकार किया और जल्द फैसले की उम्मीद जताई है.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से एक महत्वपूर्ण बैठक की. शिंदे ने इस बैठक को "सकारात्मक और अच्छी" बताया और कहा कि एक और बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के चयन पर निर्णय लिया जाएगा. यह बैठक मुंबई में आयोजित की जाएगी.

शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी प्रमुख अजित पवार और महायुति के अन्य नेताओं ने गुरुवार को दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की. बैठक के बाद शिंदे, फडणवीस और पवार देर रात दिल्ली से रवाना हो गए. बैठक का उद्देश्य महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर विचार करना था.

मुख्यमंत्री पद पर कोई विवाद नहीं: शिंदे और फडणवीस का बयान

इस दौरान शिंदे ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बाधा नहीं है और "लड़ला भाई" उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है. शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि यदि मेरी उपस्थिति महाराष्ट्र सरकार बनाने में कोई रुकावट डालती है, तो मुझे निर्णय लेने में कोई हिचक नहीं होगी."

वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने महायुति गठबंधन में किसी भी आंतरिक मतभेद को नकारते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का निर्णय जल्द ही नेताओं से परामर्श करके लिया जाएगा. फडणवीस ने कहा, "महायुति में कभी भी किसी प्रकार का मतभेद नहीं रहा है. चुनाव से पहले हमनें यह घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री पद का निर्णय परिणामों के बाद सामूहिक रूप से लिया जाएगा."

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम: भाजपा ने मारी बाजी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है, जबकि शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी को क्रमश: 57 और 41 सीटें मिली हैं. अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि आगामी बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय लिया जाएगा.

क्या होगा महाराष्ट्र में सरकार का अगला कदम?

राजनीतिक हलकों में इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि महाराष्ट्र में जल्द ही मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा. इस निर्णय से राज्य की राजनीति में नए बदलाव की उम्मीद की जा रही है.

Share Now

\