शरद पवार को लग सकता है सबसे बड़ा झटका, करीबी नेता ले सकता है बीजेपी में एंट्री

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र विधानपरिषद के सभापति रामराजे निंबालकर विधानसभा चुनाव से पहले विधानसभा में राधाकृष्ण विखे पाटिल के कदमों पर चलते हुए बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. निंबालकर सतारा जिले के फलटन तालुका के एक शाही परिवार से आते हैं जबकि भोसले छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. विधानसभा चुनाव इस वर्ष सितम्बर अक्टूबर में होने की संभावना है.

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Photo: Facebook)

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र विधानपरिषद के सभापति रामराजे निंबालकर (Ramraje Naik Nimbalkar) विधानसभा चुनाव से पहले विधानसभा में राधाकृष्ण विखे पाटिल के कदमों पर चलते हुए बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. एक नजदीकी सहयोगी ने रविवार को कहा कि निंबालकर यदि बीजेपी में जाते हैं तो इसका कारण सतारा से राकांपा सांसद उदयनराजे भोसले के साथ चल रहे उनके टकराव को माना जा सकता है.

निंबालकर सतारा जिले के फलटन तालुका के एक शाही परिवार से आते हैं जबकि भोसले छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. यह भी उम्मीद है कि निंबालकर पार्टी बदलने के बाद भी विधानपरिषद के सभापति पद पर बने रहें. भोसले के छोटे भाई शिवेंद्रराजे पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं. उन्हें पश्चिमी महाराष्ट्र जिले की जावली सीट से उम्मीदवार बनाने की अटकलें हैं.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सचिन अहीर शिवसेना में हुए शामिल

राकांपा संरक्षक शरद पवार के सुलह कराने के प्रयासों के बावजूद निंबालकर और भोसले ने सार्वजनिक मंचों पर एकदूसरे की आलोचना करना जारी रखा. विधानसभा चुनाव इस वर्ष सितम्बर..अक्टूबर में होने की संभावना है.

Share Now

\