राज्यसभा चुनाव 2020: बीजेपी को संख्या बढ़ने की आस, मगर बनानी होगी फुलप्रूफ रणनीति
राज्यसभा (Photo Credits: IANS)

राज्यसभा (Rajya Sabha) की 55 रिक्त सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस और बीजेपी सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों ने राज्यसभा की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी को उम्मीद है कि यह इस बार राज्यसभा में ज्यादा से ज्यादा सीट लाने में कामयाब रहेगी. बीजू जनता दल (BJD) तृणमूल कांग्रेस (TMC), डीएमके जैसी पार्टियों ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी के तरफ से अभी तक उम्मीदवारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. राज्यसभा की इन 55 सीटों में से 18 बीजेपी के पास हैं. जबकि तीन जेडीयू और चार सीटें एआईएडीएमके के पास हैं. इनके अलावा बीजेडी के दो सदस्य हैं. वहीं, विपक्षी दलों में कांग्रेस के पास 13 सीटें हैं.

अगर इस चुनाव में बीजेपी 12 से 13 सीटों पर जीत हासिल करे ले तो ऊपरी सदन में इसकी संख्या 94-95 हो जाएगी. इसके बाद अगले चरण के चुनाव नवंबर में होने हैं, जिसमें पार्टी की सीटों की संख्या में और इजाफा होना लगभग तय है. हालांकि यह मुश्किल है कि निचले सदन की तरह कि बीजेपी ऊपरी सदन में भी बहुमत के आंकड़े तक पहुंच पाए. यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश सियासी नाटक: राज्यसभा चुनाव को लेकर आया है राजनीति में उबाल.

बीजेपी पार्टी सूत्रों ने कहा कि उच्च सदन में विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने के लिए संभावित नामों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी. केंद्रीय नेताओं के परामर्श से राज्य इकाइयों द्वारा कुछ नामों पर चर्चा की जा रही है. जल्द ही एक या दो दिन में इन्हें अंतिम रूप दे दिया जाएगा. राज्य सभा में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को उम्मीद है कि वह कम से कम 12 सीटों पर जीत हासिल करेगी. वर्तमान में, बीजेपी के पास 82 सदस्य हैं, जबकि NDA के पास 97 सीटें हैं.

चुनावी अधिसूचना 6 मार्च को जारी हो चुकी है. नामांकन की आखिरी तारीख 13 मार्च है. मतदान 26 मार्च की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे. जिसके बाद शाम 5 बजे मतगणना होगी. इन रिक्त 55 सीटों में से महाराष्ट्र से 7, तमिलनाडु से 6, बिहार और पश्चिम बंगाल से 5, आंध्र प्रदेश और गुजरात से 4, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा से 3, झारखंड और छत्तीसगढ़ से 2 और असम, मणिपुर, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से एक-एक उम्मीदवार हैं.