गृहमंत्री राजनाथ सिंह गोवा के CM मनोहर पर्रिकर से मिलने एम्स पहुंचे

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे. वह अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे हैं.

राजनाथ सिंह गृहमंत्री (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे. वह अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे हैं. राजनाथ ने ट्वीट कर कहा, "उनके इलाज की निगरानी रख रहे चिकित्सकों से भी बात की. मैं उनके शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं."

पर्रिकर (62) को शनिवार को एम्स में भर्ती कराया गया था. वह फरवरी से लेकर अब तक अमेरिका, मुंबई और गोवा के अस्पतालों में इलाज करवा चुके हैं.

Share Now

\