Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के जारी सियासी संग्राम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, BSP के फैसले से टेंशन में गहलोत सरकार
राजस्थान में सचिन पायलट की नाराजगी के बाद शुरू हुआ सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सूबे में चल रहे सियासी ड्रामे पर पुरे देश की नजर है. कांग्रेस पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच शुरू हुई सियासी लड़ाई हाईकोर्ट होते हुए देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है.
नई दिल्ली. राजस्थान में सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी के बाद शुरू हुआ सियासी ड्रामा (Rajasthan Political Crisis) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सूबे में चल रहे सियासी ड्रामे पर पुरे देश की नजर है. कांग्रेस पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बीच शुरू हुई सियासी लड़ाई हाईकोर्ट होते हुए देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुकी है. कांग्रेस-बीजेपी के बीच जारी घमासान में मायावती की बीएसपी भी खुद पड़ी है. जिससे गहलोत सरकार टेंशन में है. बहुजन समाज पार्टी ने अपने सभी छह विधायकों को व्हीप जारी किया है. बीएसपी ने अपने सभी विधायकों को कांग्रेस के किसी भी प्रस्ताव के खिलाफ वोट करने के लिए कहा है.
बता दें कि इन सब के बीच आज विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की अपील भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार 11 बजे कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी. सीपी जोशी ने राजस्थान हाईकोर्ट के पायलट गुट पर अयोग्य ठहराए जाने की कार्यवाही पर रोक लगाने के आदेश को चुनौती दी है. इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले पर किसी भी तरह का आदेश देने से साफ इनकार किया था. साथ ही कोर्ट ने कहा था कि हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करें. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: बीएसपी ने जारी किया व्हिप, अपने विधायकों को दिए कांग्रेस के खिलाफ वोटिंग के निर्देश
वहीं सूबे में चल रहे राजनीतिक ड्रामे को लेकर मायावती की पार्टी बीएसपी ने अपने सभी 6 विधायकों के अलावा राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र और विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को एक लेटर लिखा हुआ है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत आगे की रणनीति तय करेंगे.