मध्यप्रदेश: राहुल गांधी आठ फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर किसानों से करेंगे संवाद

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आठ फरवरी को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के एक दिवसीय दौरे पर आयेंगे और किसानों की रैली को संबोधित करने के साथ-साथ उनसे संवाद भी करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आठ फरवरी को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के एक दिवसीय दौरे पर आयेंगे और किसानों की रैली को संबोधित करने के साथ-साथ उनसे संवाद भी करेंगे.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने मंगलवार को बताया, "राहुल गांधी आठ फरवरी को भोपाल आयेंगे और शहर के जंबूरी मैदान में किसानों के साथ संवाद करने के साथ-साथ उन्हें संबोधित भी करेंगे."

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: किसान कर्जमाफी के आवेदन का आज अंतिम दिन, राज्य में अब तक 49 लाख फॉर्म भरे गए

उन्होंने कहा, "इस रैली में समूचे मध्य प्रदेश के किसान आएंगे और राज्य सरकार द्वारा ‘जय किसान ऋण माफी योजना’ लागू करने के लिए राहुल का अभिनंदन करेंगे."

सलूजा ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath), कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) सहित पार्टी के अन्य नेता भी इसमें शामिल होंगे.

Share Now

\