राहुल गांधी ने की नितिन गडकरी की तारीफ, कहा- बीजेपी में सिर्फ एक ही दमदार नेता
राहुल गांधी और नितिन गडकरी (Photo Credit-PTI)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को बधाई दी और उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया 'बीजेपी में केवल आप ही ही दमदार हैं.' इसके साथ ही राहुल ने उनसे कांग्रेस द्वारा उठाए गए कुछ बिंदुओं पर टिप्पणी करने को कहा है. राहुल गांधी ने जिन तीन मुद्दों में टिप्पणी मांगी उनमे पहले नंबर पर राफेल और अनिल अंबानी. दूसरे पर देश में किसानों की समस्या. तीसरे पर देश की संवैधानिक संस्थाओं का खात्मा है. राहुल गांधी ने गडकरी की यह तारीफ उस समय की है जब वे एक बाद एक ऐसे बयान दे रहें हैं जो पार्टी विरोधी प्रतीत हो रहे हैं.

बता दें कि रविवार को गडकरी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो घर नहीं संभाल सकता, वो देश क्या संभालेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पहले अपना घर संभालिए, बच्चे देखिए, अपनी संपत्ति देखिए, फिर पार्टी और देश के लिए काम करें. पिछले दिनों नितिन गडकरी काफी ऐसे बयान दे चुकें हैं जिनसे लग रहा है कि वे अपनी ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का विरोध कर रहे हों. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: नितिन गडकरी के ऐसे बयान, जिनका मतलब कहीं वो तो नहीं ?

अपने एक बयान में गडकरी ने कहा था "बीजेपी के कुछ नेताओं को कम बोलना चाहिए. राजनेताओं को बोलते समय काफी ध्‍यान रखना चाहिए. उनके इस बयान के चलते बीजेपी को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ की थी. जो की बीजेपी के कई नेताओं को पसंद नहीं आई थी." साल 2018 के दिसंबर महीने में एक कार्यक्रम में गडकरी ने एक बयान दिया था कहा था कि अगर मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं और मेरे सांसद और विधायक अच्छा नहीं करते हैं तो कौन जिम्मेदार होगा? इससे पहले नितिन गडकरी ने बीजेपी के अच्छे दिन के स्लोगन पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि अच्छे दिन होते ही नहीं है, यह तो मानने वाले पर निर्भर होता है.

अपने एक बयान में नितिन गडकरी ने चुनाव में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं, लेकिन उनके द्वारा दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं हुए तो जनता उनकी पिटाई भी करती है. गडकरी ने कहा कि इसलिए जनता को सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकते हैं, मैं सपने दिखाने वालों में से नहीं हूं, मैं जो भी बोलता हूं वो 100 फीसदी डंके की चोट पर पूरा होता है.