मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 45वीं बार देशवासियों को संबोधित करेंगे
पीएम ने खेल पर जोर दिया था. साथ ही वीर सावरकर का भी गुणगान किया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि मानव जाति की विकास यात्रा में किसी-न-किसी एडवेंचर की कोख में ही प्रगति पैदा हुई है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए आज एक बार फिर देशवासियों से अपने विचार साझा करेंगे. यह इस कार्यक्रम की 45वीं कड़ी होगी. बता दें कि आज सुबह 11 बजे से इस कार्यक्रम को रेडियो पर सुना जा सकेगा. पीएम इस कार्यक्रम में देशभर से आए सुझावों को भी जगह देते हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के 44वें कार्यक्रम में खेल और बचपन पर चर्चा करते हुए जगजीत सिंह के मशहूर गजल से बचपन को याद किया पीएम ने कहा कि चिंता होती है कि कहीं हमारे खेल खो न जाए कहीं.
इससे पहले पीएम ने खेल पर जोर दिया था. साथ ही वीर सावरकर का भी गुणगान किया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि मानव जाति की विकास यात्रा में किसी-न-किसी एडवेंचर की कोख में ही प्रगति पैदा हुई है. विकास एडवेंचर की गोद में ही जन्म लेता है. कुछ लीक से हटकर कर गुजरने का इरादा, कुछ असाधारण करने का भाव, इनसे युगों तक, कोटि-कोटि लोगों को प्रेरणा मिलती रहती है.'
प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के 44वें एपिसोड में भारतीय नौ-सेना की 6 महिला कमांडरों द्वारा 250 से भी ज्यादा दिन समुद्र के माध्यम से आईएनएस (INS) तारिणी में पूरी दुनिया की सैर कर 21 मई को भारत वापस आने पर उन्हें नौसेना और भारत का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए बधाई दी थी.