राम मंदिर पर बोले VHP के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया, 2019 में हिंदू करेंगे तख्तापलट
प्रवीण तोगड़िया (Photo Credit: File Photo)

विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia) ने कहा कि बीजेपी (Bharatiya Janata Party) सरकार अपने साढ़े चार साल के शासन काल में भी राम मंदिर का निर्माण नहीं करवा सकी, जबकि 2014 में राम मंदिर के निर्माण के मुद्दे को लेकर ही सत्ता में आई थी. अब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो बीजेपी को राम मंदिर की याद आ रही है. चुनाव नजदीक आते ही दोबारा से सत्ता पाने के लिए बीजेपी फिर से राम मंदिर का राग अलापने लगी है.

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने यह बात गुरुवार को भिवानी से कैथल जाते समय शहर की विकलांग गोशाला में पत्रकारों से कही. 2014 में भी भाजपा ने राम मंदिर के निर्माण पर हिंदुओं के वोट हथियाने का काम किया, लेकिन सत्ता में आते ही मंदिर का निर्माण भूल गई. तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री साढ़े चार साल में भी राम मंदिर का निर्माण नहीं करवा सके तो फिर उन्हें 2019 के चुनाव में हिंदुओं के वोट लेने का कोई अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दी कांग्रेस अध्यक्ष को खुली चुनौती, कहा- राहुल जीते तो राजनीति छोड़ दूंगा, यदि हारे तो वे भारत छोड़ दें

प्रवीण तोगड़िया ने कहा 2019 में हिंदू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे. वहीं विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी निशाना जमकर निशाना साधा. तोगड़िया ने कहा कि कोई राफेल में लगा है तो कोई मिशेल में, हमें तो राफेल वाला भी नहीं चाहिए न मिशेल वाला चाहिए, हमें तो राम मंदिर बनाने वाला प्रधानमंत्री चाहिए. अगले साल वहीं प्रधानमंत्री बनेगा जो राम मंदिर का निर्माण करेगा.