Assam: रैली में बिगड़ी शख्स की तबीयत, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया कुछ ऐसा जिससे लोग भी रह गए हैरान, देखें वीडियो
बता दें कि जब पीएम नरेंद्र मोदी तामुलपुर में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे थे, तभी एक शख्स को पानी की कमी की वजह से तकलीफ हुई और वह वहीं पर बेहोश हो गया. इसके बाद जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी की नजर उस शख्स पर पड़ी और उन्होंने मंच से ही अपनी डॉक्टरों की टीम को मदद करने को भेजा.
बक्सा: असम में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण के लिए चुनाव का प्रचार-प्रसार जोड़ों पर है. असम में छह अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तामुलपुर में एक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा और अपने डॉक्टरों की टीम को फौरन एक अपनी मेडिकल टीम को तुरंत एक शख्स को देखने के लिए भेज दिया. यह देखकर लोग भी हैरान हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि जब पीएम नरेंद्र मोदी तामुलपुर में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे थे, तभी एक शख्स को पानी की कमी की वजह से तकलीफ हुई और वह वहीं पर बेहोश हो गया. इसके बाद जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी की नजर उस शख्स पर पड़ी और उन्होंने मंच से ही अपनी डॉक्टरों की टीम को मदद करने को भेजा.
मोदी ने कहा, 'ये जो पीएमओ की मेडिकल टीम है, वो जरा जाए वहां, एक कार्यकर्ता को पानी के अभाव में कुछ तकलीफ हुई है, तुरंत उनकी मदद कीजिए. मेरे साथ जो डॉक्टर आए हैं, वो जरा हमारे साथी की मदद करें. यहां का कोई अपना बंधु को पानी के अभाव में तकलीफ हुई है.' यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नरेंद्र मोदी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा, हम विकास के रास्ते में कोई भेदभाव नहीं करते है. हमरा सिद्धांत सिर्फ राष्ट्रनीति के लिए हैं. मैं उन युवा साथियों से विशेष आग्रह है जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं. देश की आजादी के 75वें वर्ष का पर्व मनाते हुए आप जो वोट डालेंगे, वो इस बात को भी तय करेगा कि जब हम आजादी के 100 वर्ष मनाएंगे, तो असम कितना आगे होगा. बीजेपी के संकल्प पत्र में इसके लिए स्पष्ट रोडमैप है.