Who is a Good Physiotherapist: अच्छा फिजियोथेरेपिस्ट वही, जिसकी जरूरत बार-बार मरीज को न पड़े: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जब कोई व्यक्ति अचानक चोटिल होता है तो उसके लिए यह सिर्फ फिजिकल ट्रॉमा नहीं होता बल्कि यह एक मेंटल ट्रॉमा भी होता है. ऐसे समय में फिजियोथेरेपिस्ट केवल उसका इलाज नहीं करते बल्कि उसे हौसला भी देते हैं.
Indian Association of Physiotherapists National Conference: पीएम मोदी ने आज (शनिवार) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के राष्ट्रीय 60वें सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अच्छा फिजियोथेरेपिस्ट वही है, जिसकी जरूरत बार-बार मरीज को न हो पड़े.
‘लोगों को सेल्फ रेजिलियन बनाना ही अपना गोल है’
उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी को बधाई दी. सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे़. उन्होंने कहा कि खुशी यह है कि मेडिकल फील्ड के इतने प्रोफेसर एक साथ जुट रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा अच्छा फिजियोथेरेपिस्ट वही होता है जिसकी मरीजों को ज्यादा जरूरत न बड़े. लोगों को सेल्फ रेजिलियन बनाना ही अपना गोल है. आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. यह प्रोफेशन देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. Video: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी बोले 'ये वतन जितना मोहन भागवत-मोदी का, उतना ही मेरा भी’
‘फिजियोथेरेपिस्ट केवल इलाज नहीं करते बल्कि हौसला भी देते हैं’
पीएम मोदी ने कहा कि जब कोई व्यक्ति अचानक चोटिल होता है तो उसके लिए यह सिर्फ फिजिकल ट्रॉमा नहीं होता बल्कि यह एक मेंटल ट्रॉमा भी होता है. ऐसे समय में फिजियोथेरेपिस्ट केवल उसका इलाज नहीं करते बल्कि उसे हौसला भी देते हैं. मुझे भी आपके प्रोफेशन और आपके प्रोफेशनलिज्म से काफी प्रेरणा मिलती है. आप मुश्किल समय में सिम्बल ऑफ हॉप बनते हैं.
पीएम मोदी ने कहा मुझे भी आपके प्रोफेशन से, आपके प्रोफेशनलिज्म से बहुत प्रेरणा मिलती है. अपनी फील्ड में आपने यह जरूर सीखा होगा कि चुनौतियों से ज्यादा मजबूत आपके भीतर की ताकत होती है. प्रोत्साहन और थोड़े से एनकरेजमेंट और सपोर्ट से लोग मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों पर भी विजय पा लेते हैं.
‘हमारे देश के गरीबों को एक सपोर्ट की जरूरत थी’
कुछ ऐसी ही बात गवर्नेंस में भी देखने को मिलती है. हमारे देश के गरीबों को एक सपोर्ट की जरूरत थी, ताकि वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकें. बैंक खाता खुलवाना हो, शौचालय बनवाना हो, लोगों तक नल का पानी पहुंचाना हो, हमने ऐसे कितने ही अभियानों से लोगों को सपोर्ट किया.
‘हमारी स्कीम्स से सोशल सिक्योरिटी नेट हुआ तैयार’
आयुष्मान भारत योजना हो या फिर हमारी सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स, इनके जरिए देश में एक मजबूत सोशल सिक्योरिटी नेट तैयार हुआ है. इसका रिजल्ट क्या निकला है, ये भी हम देख रहे हैं. आज देश का गरीब, देश का मध्यम वर्ग, बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का साहस जुटा पा रहा है. वो आज दुनिया को दिखा रहे हैं कि अपने सामर्थ्य से वो नई ऊंचाइयों को छूने में सक्षम हैं.
‘एक्सपर्ट्स की लीडरशिप में इंडिया फिट भी होगा, और इंडिया सुपरहिट भी होगा’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में फिजियोथेरेपिस्ट से कहा, भारत में आपकी प्रेक्टिस का एक बड़ा हिस्सा बुजुर्गों की देखभाल को समर्पित होता है. पेशेंट केयर में आपका एक्सपीरियंस और आपकी व्यावहारिक समझ बहुत मायने रखती है. मैं आपसे इन्हें अच्छी तरह से डॉक्यूमेंट करने का भी आग्रह करूंगा. आज जैसे-जैसे दुनिया में बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है, उनकी देखभाल भी ज्यादा चैलेंजिग और कॉस्टली होती जा रही है.
आज के इस दौर में अकेडमिक पेपर्स और प्रेजेंटेशंस के रूप में आपका अनुभव पूरी दुनिया के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है. इससे भारतीय फिजियोथेरेपिस्ट की स्किल भी सामने आएगी. उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा एक विषय टेलीमेडिसीन का भी है. आप सभी को वीडियो के द्वारा कंसल्टिंग के तौर-तरीके भी डेवलप करने चाहिए. कई बार ये बहुत ज्यादा मददगार साबित होता है. जैसे अभी तुर्की में इतना बड़ा भूकंप आया है, सीरिया में भी उसका असर है. इस तरह की आपदा के बाद बहुत बड़ी संख्या में फिजियोथेरेपिस्ट्स की भी जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में आप सभी मोबाइल के माध्यम से भी बहुत तरह की मदद कर सकते हैं. फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए. मुझे पूरा भरोसा है, आप जैसे एक्सपर्ट्स की लीडरशिप में इंडिया फिट भी होगा, और इंडिया सुपरहिट भी होगा.