कोच्चि, 1 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को केरल में भारतीय रेलवे और कोच्चि मेट्रो सहित विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया तथा तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी. Pakistan Floods: क्या भारत बाढ़ प्रभावित पाकिस्तान को भेजेगा राहत सामग्री? जानें विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आज शाम चार बजे यहां पहुंचे प्रधानमंत्री ने कुरुप्पंथरा-कोट्टायम चिंगवनम खंड को जोड़ने वाली भारतीय रेलवे की 27 किलोमीटर की दोहरी लाइन का उद्घाटन किया. यह 750 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है.
I feel very blessed to be at the Sri Adishankara Janmabhumi Kshetram. It is indeed a special place. Generations to come will remain indebted to the great Adi Shankaracharya for his rich contribution towards protecting our culture. pic.twitter.com/5VCwxcEbFq
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2022
प्रधानमंत्री ने 76 करोड़ रुपये की लागत से कोल्लम-पुनालुर के बीच नव विद्युतीकृत खंड को राष्ट्र को समर्पित किया, जो सुरम्य मार्ग के माध्यम से परिवहन के तेज और किफायती साधन के रूप में सेवा देने के अलावा पर्यावरण-पर्यटन को बढ़ावा देगा. इसके अलावा उन्होंने कोट्टायम-एर्नाकुलम और कोल्लम-पुनालुर के बीच विशेष ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
കേരളത്തിലെ ജനങ്ങളുടെ സ്നേഹത്തിന് ഞാൻ നന്ദി പറയുന്നു. pic.twitter.com/rd2yoV5GXB
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2022
केरल में रेलवे की विकास परियोजनाओं में मोदी ने तीन रेलवे स्टेशनों की पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखी जिसपर 1,059 करोड़ की लागत आने का अनुमान है. इसके अलावा, मोदी ने कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण की परियोजना की आधारशिला रखी और चरण-1ए का उद्घाटन किया जो एनएन जंक्शन से वडक्केकोट्टा का पहला खंड है. कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी शामिल हुए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)