G20 Summit: दिल्ली वालों को 5 से 15 सितंबर तक बहुत असुविधा होगी, इसके लिए PM मोदी ने मांगी माफी

पीएम मोदी ने कहा कि ‘पूरा देश जी-20 शिखर सम्मेलन का मेजबान है, लेकिन मेहमान दिल्ली आ रहे हैं. दिल्ली के निवासियों पर जी-20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने की विशेष जिम्मेदारी है. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि देश की प्रतिष्ठा पर जरा भी आंच न आए.’

(Photo Credit : Twitter)

Delhi G20 Summit: दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के कारण दिल्ली के निवासियों को होने वाली असुविधाओं को कबूल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को लोगों से इस आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रूप से योगदान देने की अपील की. पीएम मोदी ने किसी भी असुविधा के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगी है. दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘5 सितंबर से 15 सितंबर तक बहुत असुविधा होगी, इसके लिए मैं पहले से माफी मांगता हूं. ये हमारे मेहमान हैं, ट्रैफिक नियम बदल जाएंगे, आपको कई जगहों पर जाने से रोका जाएगा लेकिन कुछ चीजें जरूरी हैं.’ Man Collapses During PM Modi Speech Video: पीएम मोदी के भाषण के दौरान बेहोश होकर गिरा शख्स, प्रधानमंत्री ने अपने डॉक्टरों से कराई उसकी जांच

पीएम मोदी ने कहा कि ‘पूरा देश जी-20 शिखर सम्मेलन का मेजबान है, लेकिन मेहमान दिल्ली आ रहे हैं. दिल्ली के निवासियों पर जी-20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने की विशेष जिम्मेदारी है. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि देश की प्रतिष्ठा पर जरा भी आंच न आए.’ उन्होंने माना कि यातायात नियमों में बदलाव के कारण लोगो को परेशानी हो सकती है.

जी-20 शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों, यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों, आमंत्रित अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 14 नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है.

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान लुटियंस दिल्ली में तीन दिनों तक अनधिकृत व्यक्तियों के आने पर प्रतिबंध रहेगा. नई दिल्ली जिले, राजघाट के आसपास और रिंग रोड के इलाके इसमें शामिल हैं. इन इलाकों में कड़े ट्रैफिक नियम लागू किए जाएंगे, जो 8 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर की रात 11.59 बजे तक प्रभावी रहेंगे.

शहर के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाई जाएगी और गैर-जरूरी मालवाहक गाड़ियों पर प्रतिबंध लागू किया जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अधिक से अधिक मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी है.

Share Now

\