सिद्धू के पाक सेना प्रमुख से गले मिलने से नाराज अमरिंदर सिंह, कहा- उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए था

मुख्यमंत्री ने सिद्धू के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया. सिद्धू के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह निजी हैसियत में वहां गए थे क्योंकि क्रिकेट खेलने के दिनों में इमरान खान के साथ उनके गहरे रिश्ते थे.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Photo Credits: IANS)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि उनके कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा से इस्लामबाद में गले मिलना 'अच्छा भाव-प्रदर्शन नहीं था और इससे पूरी तरह से बचा जा सकता था.' मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में यहां कहा कि जब रोज सीमा भारतीय सैनिक मारे जा रहे हैं, तो ऐसे में सिद्धू को इस भाव प्रदर्शन से बचना चाहिए था. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, "आखिरकार, सेना प्रमुख ही तो मारने का आदेश देते हैं. सैनिक तो सिर्फ आदेश का पालन करते हैं."

अमरिंदर सिंह ने कहा, "बाजवा हमारे सैनिकों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं और सिद्धू को उनके प्रति ऐसी सदाशयता नहीं दिखानी चाहिए थी." पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ-ग्रहण समारोह में सिद्धू के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के प्रेसिडेंट मसूद खान के बगल में बैठने के सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि 'पूर्व क्रिकेटर शायद नहीं जानते होंगे कि वह कौन हैं. फिर यह भी है कि बैठने की व्यवस्था कोई उनके हाथ में तो थी नहीं.'

हालांकि मुख्यमंत्री ने सिद्धू के इस्तीफे की विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया. सिद्धू के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह निजी हैसियत में वहां गए थे क्योंकि क्रिकेट खेलने के दिनों में इमरान खान के साथ उनके गहरे रिश्ते थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सोमवार को हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के अपने समकक्षों से मुलकात के दौरान मादक पदार्थो के इस्तेमाल पर नियंत्रण के लिए संयुक्त रणनीति बनाने पर विचार-विमर्श करेंगे.

Share Now

\