Narada Scam: ममता सरकार के मंत्री-विधायक पर CBI का शिकंजा, छापेमारी के बाद अब पूछताछ जारी

इस घोटाले के आरोपी कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम, कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी, टीएमसी विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर सोवन चटर्जी के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की. इसके बाद चारों को सीबीआई ऑफिस लाया गया है.

ममता बनर्जी (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बड़ा झटका लगा है. CBI ने नारदा घोटाले (Narada Scam) की जांच शुरू कर दी है. इस घोटाले के आरोपी कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम, कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी, टीएमसी विधायक मदन मित्रा और पूर्व मेयर सोवन चटर्जी के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की. इसके बाद चारों को सीबीआई ऑफिस लाया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार इन चारों नेताओं को नारदा घोटाले के सिलसिले में पूछताछ होगी. इन चारों नेताओं से सवाल-जवाब किए जाएंगे. सीबीआई ने साफ कहा है कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. फिलहाल चारों नेताओं से पूछताछ की जाएगी.

CBI द्वारा जांच जारी 

क्या है नारदा घोटाला

पश्चिम बंगाल में 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले नारदा स्टिंग टेप सार्वजनिक किए गए थे. दावा किया गया था कि ये टेप साल 2014 में रिकॉर्ड किए गए थे. इन टेप में टीएमसी के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों जैसे दिखने वाले लोगों को कथित रूप से फेक कंपनी के लोगों से पैसे लेते दिखाया गया था. यह स्टिंग ऑपरेशन कथित तौर पर नारदा न्यूज पोर्टल के मैथ्यू सैमुअल ने किया था.

Share Now

\