Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट का 5 करोड़ गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा, चीनी निर्यात पर सब्सिडी को दी हरी झंडी
कृषि कानूनों को लेकर जारी किसानों के आंदोलन के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. बताना चाहते हैं कि मोदी कैबिनेट ने चीनी निर्यात पर सब्सिडी देने पर मुहर लगाई है. सरकार के इस फैसले के बाद 5 करोड़ गन्ना किसानों को फायदा मिलेगा. मोदी कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी. उन्होंने कहा कि निर्यात के बाद होने वाली कमाई की सब्सिडी को सीधे किसानों के खाते में भेजा जाएगा.
नई दिल्ली, 16 दिसंबर. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर जारी किसानों के आंदोलन के बीच केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने एक बड़ा फैसला लिया है. बताना चाहते हैं कि मोदी कैबिनेट ने चीनी निर्यात (Sugar Exports) पर सब्सिडी देने पर मुहर लगाई है. सरकार के इस फैसले के बाद 5 करोड़ गन्ना किसानों को फायदा मिलेगा. मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) के इस फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने दी. उन्होंने कहा कि निर्यात के बाद होने वाली कमाई की सब्सिडी को सीधे किसानों के खाते में भेजा जाएगा.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस साल शक्कर का उत्पादन 310 लाख टन होगा. देश की खपत 260 लाख टन है. शक्कर का दाम कम होने की वजह से किसान और उद्योग संकट में है. इसको मात देने के लिए 60 लाख टन चीनी निर्यात करने और निर्यात को सब्सिडी देने का फैसला किया गया है. यह भी पढ़ें-Modi Cabinet Bonus Announcement for 30 lakh Employees: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, प्रकाश जावड़ेकर बोले-30 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा 3,714 करोड़ रुपये का दिवाली बोनस
ANI का ट्वीट-
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 3500 करोड़ रुपए की सब्सिडी, प्रत्यक्ष निर्यात का मूल्य 18000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में जाएगा. इसके अलावा घोषित सब्सिडी का 5361 करोड़ रुपया एक सप्ताह में किसानों के खाते में जमा कर दिया जाएगा.