मध्यप्रदेश: विधायक लक्ष्मण सिंह ने नेताओं की पत्नियों के इलेक्शन लड़ने पर उठाये सवाल, कहा- इनसे चुनाव लड़ाना हानिकारक
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक लक्ष्मण सिंह ने नेताओं की पत्नियों के चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर सवाल उठाए हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के छोटे भाई और चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक लक्ष्मण सिंह ने नेताओं की पत्नियों के चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि नेताओं की पत्नियों को चुनाव लड़ाना अत्यंत हानिकारक होगा. लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) ने ट्वीट कर कहा, "लोकसभा चुनाव में नए चेहरों को जिन्होंने कभी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा हो, उन्हें अवसर देना चाहिए. पुराने चेहरों पर दांव खेलना, हानिकारक होगा. नेताओं की पत्नियों को लड़ाना, अत्यंत हानिकारक होगा."
गौरतलब है कि राज्य में गुना संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस महासचिव व वर्तमान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह को राजगढ़ या इंदौर से चुनाव लड़ाने की चर्चा जोरों पर है.
यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: गुजरात सरकार के मंत्री बोले, पाकिस्तान पर हमला हो, चाहे लोकसभा चुनाव देर से कराया जाए
इसके साथ ही भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की पत्नी साधना सिंह को विदिशा से चुनाव लड़ाए जाने की संभावना जताई जा रही हैं.
राजनीतिक तौर पर लक्ष्मण सिंह के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि लक्ष्मण सिंह को राज्य सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर पहले ही सवाल खड़े हो चुके हैं. लक्ष्मण सिंह पांच बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं और वर्तमान में विधायक हैं.